चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को इंटरसॉफ्ट कंपनी के निदेशक श्री संदीप पासे ने सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार हेतु 36 लाख रुपये का चेक भेंट किया। यह राशि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के अंतर्गत सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड को प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए श्री संदीप पासे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान राज्य की **सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण** की दिशा में निजी क्षेत्र की भागीदारी का सराहनीय उदाहरण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लुप्तप्राय **सरस्वती नदी का पुनरुद्धार** हरियाणा सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में ठोस कदम लगातार उठाए जा रहे हैं।
श्री सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार केवल विकास ही नहीं, बल्कि अपनी **प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित कर आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेज कर रखना** चाहती है। उन्होंने इस कार्य में जनसहयोग और निजी भागीदारी को अत्यंत **प्रेरणादायक और अनुकरणीय** बताया।
इस अवसर पर **सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड** के उपाध्यक्ष **श्री धुम्मन सिंह किरमच** तथा **विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चौधरी** भी उपस्थित रहे।
—
