संकल्प से सिद्धि तक, मोदी सरकार के 11 वर्षों ने भारत की तस्वीर और तक़दीर बदली: चुग

Date:

Share post:

हर हफ्ते, हर दिन, हर पल विकसित भारत की ओर बढ़ रहे है भारत के कदम : चुग 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार के 11 साल होने के उपलक्ष में राष्ट्रीय प्रेस वार्ता की श्रृंखला के तहत आज जालंधर में ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की सरकार को विकसित भारत की दिशा में “जन-सेवा, राष्ट्र-निर्माण और विकास की मिसाल” बताया।

चुग ने कहा, “भारत आज आर्थिक मोर्चे पर 2014 में 11वीं (1.86 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी) से दुनिया की चौथी (4.187 ट्रिलियन डॉलर ) सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेत्र्तव में सरकार ने गरीबी के खिलाफ एक निर्णयक लड़ाई लड़ी है और उसका परिणाम आया कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के तहत सरकार ने सरकारी योजनाओ का लाभ आम जन तक पहुचाने के लिए डीबीटी का माध्यम चुना इसके माध्यम से ₹44 लाख करोड़ सीधे लाभार्थियों तक पहुँचे, बिचौलियों का युग समाप्त हुआ।” उन्होंने कहा पीएम मुद्रा योजना से 52.5 करोड़ से अधिक लोगों को ऋण दिए गए जिनका मूल्य 33 लाख करोड़ से अधिक था इसमें 68 प्रतिशत महिलाएं थी , साथ ही साथ मोदी सरकार के प्रयासों से फिनटेक क्रांति आई और मई 2025 के आंकड़ो के मुताबिक यूपीआई लेनदेन 25.14 लाख करोड़ पार कर गया है|

चुग ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी के लिए आवास का सपना साकार किया है ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 3.7 करोड़ घर तथा PMAY शहरी के तहत 1.18 करोड़ परिवारों को नए घर मिले हैं और 3 करोड़ अतिरिक्त घरों की घोषणा हो चुकी है। जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ घरों में नल का जल पहुँचा। वहीँ 100 प्रतिशत स्वच्त्ता कवरेज हुआ लगभग 12 करोड़ शौचालय बनाये गए |

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, 9.3 करोड़ लोगों को मुफ्त अस्पताल उपचार की सुविधा दी, 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुगों का आयुष्मान योजना के तहत कवर मिला, इसके अलावा ई संजीवनी के तहत 35 करोड़ से अधिक रोगियों को सेवाएँ प्रदान की | 16251 जन ओषधि केन्द्र सस्ते स्वास्थ्य सेवा की नई परीभाषा लिख रहे हैं | 

चुग ने कहा कि एक और ऑपरेशन सिन्दूर और निर्णायक सैन्य कार्यवाही उड़ी, बालाकोट ) भारत की मजबूत रक्षा और कूटनीति का परिचय देती हैं वही भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा, जो 2014 में 686 करोड़ था 2024-25 में 23622 करोड़ रूपए हो गया है,ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया भर में भारत की ताकत का प्रतीक बन चुकी है।

चुग ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास भी विरासत भी के पथ पर चलकर विरासत बहाली हो या सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो या धार्मिक पर्यटन सभी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है | “अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण,चार धाम राजमार्ग परियोजना, प्रसाद योजना से धार्मिक पर्यटन स्थलों का पुन नवीकरण  हुआ। योग दिवस से भारत की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया में पहचान मिली | 370 हटाकर जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण एकीकरण हुआ। स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।” 

चुग ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ही 7.71 लाख किलो मी. ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल चिनाब पुल वंदे भारत , उडान योजना आदि से भारत की एक कोने से दुसरे कोने की दुरी कम हुई है | जहां कृषि बजट में 5 गुना अभूतपूर्व वृद्धि हुई , पी एम किसान योजना के माध्यम से 9.8 करोड़ किसानो के खातों में 3.68 लाख करोड़ की राशी वितरित की जा चुकी है | 

पंजाब के सन्दर्भ में, चुग ने कहा, पंजाब शहीदों की विरासत की धरती है , यहां मोदी सरकार के प्रयासों से जलियांवाला बाग स्मारक का पुनर्विकास कर शहीदों की स्मृति को संरक्षित किया गया। चार संग्रालय गैलरी बनाई गयी | 1984 के दंगा पीड़ितों को इंसाफ देने के लिए SIT गठित हुई और 300 बंद मामलों को फिर से खोला गया और कार्यवाही शुरू हुई ।पीड़ित परिवारों को मुआवजा और नौकरी प्रदान की |  गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को वैश्विक स्तर पर मनाया गया और वीर बाल दिवस की शुरुआत कर वीर साहिबजादों की बलिदानी गाथा को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।

 चुग ने कहा कि कृषि प्रधान “पंजाब में जहां 23 लाख किसानों को हर साल ₹6,000 की पीएम-किसान सम्मान निधि से सहायता मिली। एमएसपी में 2014 से 2025 तक 50–60% की बढ़ोतरी से किसानों को बेहतर मूल्य मिला। सिख आस्था का प्रतीक करतारपुर कॉरिडोर खुला और सिख समाज की दशकों पुरानी तीर्थ-आस्था पूरी हुई।” लंगर पर से जीएसटी हटाई गई, जिससे धार्मिक परंपरा की गरिमा बनी रही।

उन्होंने कहा कि लगभग ₹40,000 करोड़ की 669 किलोमीटर की दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना से न सिर्फ हरमंदिर साहिब, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, माता वैष्णो देवी जैसे धार्मिक स्थलों से सीधा संपर्क बनेगा, बल्कि यह पूरा क्षेत्र आर्थिक रूप से भी सशक्त होगा।

चुग ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत पंजाब में 79635 आवास स्वीकृत हुए हैं वही 40352 आवासों का निर्माण पूरा हुआ है | जबकि पीएम आवास शहरी के तहत 133270 आवास स्वीकृत हुए हैं तथा 97348  आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है | वहीँ उज्ज्वला योजना के तहत पंजाब में 1359509 गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं | 

चुग ने कहा कि बठिंडा में एम्स और फिरोजपुर में पीजीआई की स्थापना से पंजाब को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिली हैं। अमृतसर को आइआइएम और मोहाली को आईआईटी मिला। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पंजाब में बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहा है रेलवे में भी दो दर्जन से अधिक अमृत भारत स्टेशन में 1200 करोड़ की राशि वितरित की गयी है | मोदी सरकार ने सच्चे अर्थों में पिछले 11 वर्षों में सेवा सुशासन के मुल मन्त्र के तहत विकसित भारत की विकास यात्रा के लिए कदम बढाया है | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

Punjab Government Resolves Resident Doctors’ Demands, Strike Called Off After High-Level Talks

In a significant breakthrough for Punjab’s healthcare sector, the Forum of Resident Doctors of Punjab has officially called...

Punjab Strikes Major Blow to International Drug Syndicate with 60 Kg Heroin Seizure and Multiple Arrests Across Four States

In a landmark operation under the state’s aggressive anti-narcotics initiative ‘Yudh Nashian Virudh’, Punjab Police in close coordination...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न

शिमला स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ‘दीप कमल’ में पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन प्रक्रिया...

Haryana CM Nayab Saini Pays Tribute to Vijay Rupani, Calls His Demise a National Loss

In a solemn gathering held at Ambedkar Bhawan in Chandigarh, Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini expressed deep...