रामपुर — सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अवसर पर रामपुर जलविद्युत स्टेशन में “फिट इंडिया रन 6.0” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य, सत्यनिष्ठा, निष्ठा और सतर्कता के मूल्यों को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवाह ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। आयोजन में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवारजन, हिम्पेस्को तथा CISF के जवान उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी ने फिटनेस, अनुशासन और सामूहिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश दिया।
अपने संबोधन में श्री मारवाह ने कहा कि “शारीरिक फिटनेस और मानसिक सजगता, दोनों ही सतर्क जीवन के आवश्यक अंग हैं। प्रत्येक व्यक्ति को सतर्कता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि यह आयोजन ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की भावना को सतर्कता जागरूकता सप्ताह से हुए सभी को सक्रिय, सजग और उत्तरदायी बनने की प्रेरणा देता है।


