भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी के 45 वर्षीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के नामांकन के साथ ही यह प्रक्रिया तेज़ हो गई है। सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एकजुट होकर नितिन नवीन के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे निर्विरोध पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे।
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नितिन नवीन के नामांकन पत्रों का एक सेट रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण को सौंपा। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे। यह उपस्थिति पार्टी के भीतर व्यापक सहमति और नेतृत्व के प्रति मजबूत समर्थन का संकेत मानी जा रही है।

इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और विभिन्न राज्यों के नेताओं ने भी नितिन नवीन के समर्थन में एक और सेट नामांकन पत्र दाखिल किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। इसके अलावा बिहार, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, झारखंड सहित कई अन्य राज्यों के नेताओं ने भी नामांकन प्रक्रिया में भाग लेकर समर्थन जताया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का पूरा समर्थन प्राप्त है। ऐसे में उनके निर्विरोध चुने जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। नितिन नवीन को हाल ही में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और कम समय में ही उन्होंने संगठन के भीतर मजबूत पकड़ बना ली है।
भाजपा के अंदर यह माना जा रहा है कि नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनावी चुनौतियों के लिए संगठन को और अधिक सशक्त करेगी। उनके चयन को संगठनात्मक संतुलन, युवा नेतृत्व और अनुभव के समन्वय के रूप में देखा जा रहा है, जो पार्टी को अगले चरण में नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।
#BJP #BharatiyaJanataParty #NitinNabin #BJPPresident #भाजपा #नितिननवीन #राष्ट्रीयअध्यक्ष #IndianPolitics #भारतीयराजनीति #JP_Nadda #AmitShah #RajnathSingh #NarendraModi #PoliticalNews #देशकीराजनीति #BJPElection #PartyLeadership #भारत #PoliticsUpdate #भाजपाअध्यक्ष #YouthLeadership #Sangathan #ElectionNews #भारतकीखबर #PoliticalUpdate

