हरियाणा के नूंह जिले का मेवात क्षेत्र इस समय तनाव के माहौल में है। पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार को हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान उपद्रवियों ने पथराव और हवाई फायरिंग कर हालात बिगाड़ दिए। इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, तावडू और पुन्हाना सीआईए की संयुक्त टीम ने पंजाब से लाई गई एक संदिग्ध गाड़ी से जुड़े मामले में छापेमारी की थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने न केवल पथराव किया बल्कि फायरिंग भी की, जिससे कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 4-5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाओं को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि 10 पुरुष आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनमें से कुछ को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी और पूर्व जिला पार्षद आजाद पुत्र सुबे खान सहित शाहिद पुत्र खुर्शीद और शाहरुख पुत्र महमूद की तलाश तेज कर दी गई है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और पांच जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। पुलिस और आरोपियों के बीच देर तक फायरिंग भी हुई।
फिलहाल हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं और मुख्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
