कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हरियाणा के दलित आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जातीय प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने की यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। उन्होंने दलित समुदाय के खिलाफ हो रहे अन्याय, अत्याचार और हिंसा की घटनाओं को भयावह बताया और कहा कि देश को ऐसे मामलों की ओर गंभीर होकर देखना चाहिए।
उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रशासनिक व कानूनी स्तर पर तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही दलितों की सुरक्षा एवं समानता के लिए मजबूत सामाजिक व्यवस्था विकसित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न दोहराई जाएं.
