हरियाणा के एडीजीपी (ADGP) और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत मामले में नौ दिन बाद बुधवार को पीजीआई चंडीगढ़ में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। यह कदम उनकी पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार की सहमति मिलने के बाद उठाया गया।
बुधवार सुबह अमनीत कुमार ने लिखित रूप में चंडीगढ़ पुलिस को पोस्टमार्टम की अनुमति दी, जिसके बाद आईजी, एएसपी और परिजन पीजीआई पहुंचे। वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने नियमों के तहत पोस्टमार्टम किया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफ़ी भी कराई गई ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे।
पीजीआई प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुष्टि की गई कि एडीजीपी वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम 15 अक्तूबर को किया गया है और इसमें सभी आवश्यक कानूनी एवं चिकित्सकीय प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट विशेष जांच दल (SIT) को सौंपी जाएगी, जो इस मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद वाई पूरन कुमार का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया है। शाम चार बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एडीजीपी पूरन कुमार की रहस्यमय मौत ने हरियाणा पुलिस महकमे और प्रशासनिक हलकों में गहरी संवेदना और सवाल दोनों खड़े किए हैं। अब सभी की निगाहें एसआईटी की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस पूरे मामले के रहस्यों से पर्दा उठाएगी।
#ADGPPooranKumar #HaryanaPolice #ChandigarhNews #PGIChandigarh #IPS #PostmortemReport #LawAndOrder #SITInvestigation #HaryanaNews
