शिमला स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ‘दीप कमल’ में पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन प्राप्त हुआ, जो डॉ. राजीव बिंदल के पक्ष में तीन सेटों में दाखिल किया गया। इस घोषणा की जानकारी भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने दी।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस पूरी चुनाव प्रक्रिया में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पर्यवेक्षक सौदान सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, वहीं प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी संजय टंडन ने भी विशेष रूप से भाग लिया। नामांकन की प्रक्रिया में सह चुनाव अधिकारी के तौर पर संजीव कटवाल और डॉ. राजीव सहजल भी तैनात रहे।
डॉ. बिंदल के नामांकन को समर्थन देने वालों में भाजपा के प्रमुख नेता, विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सभी लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, जिनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित रहे। शाम पांच बजे तक केवल डॉ. बिंदल का ही नामांकन प्रस्तुत किया गया, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं।
वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के लिए इस बार आठ पदेन सदस्यों का चयन हुआ है। इनमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, सुरेश कश्यप, कंगना रनौत, इंदु गोस्वामी, हर्ष महाजन, डॉ. सिकंदर कुमार और खुद चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज शामिल हैं। ये सभी सदस्य स्वाभाविक रूप से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य माने गए हैं।
इसके अलावा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पद के लिए आठ नामांकन पत्र भी प्राप्त हुए, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद ठाकुर, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, त्रिलोक कपूर, पवन काजल, रश्मिधर सूद, पायल वैद्य, डॉ. राजीव सहजल और संजीव कटवाल के नाम शामिल हैं। ये नामांकन भी तय समय के भीतर विधिवत तरीके से दाखिल किए गए।
इस पूरी प्रक्रिया ने हिमाचल प्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को एक बार फिर रेखांकित किया है। डॉ. राजीव बिंदल का अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दर्शाता है कि संगठनात्मक स्तर पर पार्टी नेतृत्व में व्यापक एकमत और विश्वास कायम है। उनकी वापसी को पार्टी के अंदर अनुभवी नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता का प्रतीक माना जा रहा है, जो आगामी चुनावों में भाजपा की रणनीतिक दिशा तय कर सकता है।
#BJPHimachal #RajeevBindal #BJPHimachalPresident #BJPNationalCouncil #HimachalPolitics #BJPElections2025 #AutoGeneratedNews
This is an auto web-generated news web story.