हरियाणा बोर्ड का सीनियर सैकेण्डरी नियमित व मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम घोषित

Date:

Share post:

नियमित परीक्षार्थियों का 85.66 व स्वयंपाठी का 63.21 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

मुक्त विद्यालय फ्रेश कैटेगरी का परिणाम 36.35 व रि-अपीयर का 49.93 प्रतिशत रहा

चंडीगढ़ , 13 मई –  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी  द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए तथा 7900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में प्रविष्ठ  हुई 97561 छात्राओं में से 87227 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 89.41 रही, जबकि 96267 छात्रों में से  78804 पास हुए,  इनकी पास प्रतिशतता 81.86 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला जींद टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।  

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित विद्यालय/संस्थाएं बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होने  बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3419 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2161 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्मतिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भर कर देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2025 (फ्रैश व रि-अपीयर इत्यादि) विषय की परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 36.35 तथा (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि अथवा पंजीकरण संख्या भर कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 36.35 रही। इस परीक्षा में 9055 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2889 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 31.91 रही है, जबकि 5089 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2252 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 42.33 रही है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 8045 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4017 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

उन्होंने आगे बताया कि प्रदेशभर में तीनों संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्र/छात्राओं में से छात्र अर्पणदीप सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सियोंण माजरा, कैथल ने 497 अंक, छात्रा करीना, रचना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मनोली, सोनीपत व छात्रा यशिका, एस.डी. कन्या महाविद्यालय, नरवाना, जीन्द दोनों ने 495 अंक प्राप्त किए तथा छात्रा सरोज, डी.एन. मॉडल स्कूल, नरवाना रोड, जीन्द ने 494 अंक अर्जित किए हैं। इसके अतिरिक्त नमन वर्मा, पीएस नवयुग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तोशाम, भिवानी, रजत, एस.के.जी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भाकली, रेवाड़ी, नैन्सी, वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चरखी-दादरी व अपसाना, आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैरू, भिवानी ने 493 अंक प्राप्त किए हैं तथा वंदना, आर्यन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढ़ाणी भाकरां, भिवानी व छात्रा चंचल, मॉडल के. एम. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डागरा, फतेहाबाद ने 492 अंक अर्जित किए।

उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

Chandigarh Police Bust Inter-State Fake Currency Racket, Seize Counterfeit Notes Worth Over ₹7.17 Lakh

In a major crackdown on organised financial crime, Chandigarh Police have unearthed a sophisticated inter-state fake currency racket...

हिसार में नर्सिंग कॉलेज विवाद गहराया, छात्राओं ने यौन व मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र स्थित खुशी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कागसर में कथित अनियमितताओं और...

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला–कुरुक्षेत्र मार्ग पर गुरु के लंगर में की सेवा

अंबाला से कुरुक्षेत्र प्रस्थान के दौरान हाईवे पर लगे गुरु के लंगर में सेवा करने का अवसर मिलना...

₹500-Crore Central Budget Boost to Put Rakhigarhi on the Global Heritage Map: Haryana CM Nayab Singh Saini

Rakhigarhi, one of the world’s oldest known centres of the Indus–Saraswati civilisation, is set to receive unprecedented national...