पन्नू में हिम्मत है तो वह पंजाब की धरती पर आकर यह बयान दोबारा दोहराए – हरभजन सिंह ई टी ओ

Date:

Share post:


अमृतसर, 4 अप्रैल ( कुमार सोनी ) पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को गिराने के संबंध में गुरपतवंत पन्नू द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे दलित विरोधी, संविधान विरोधी और देश विरोधी करार दिया और गुरपतवंत पन्नू को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह पंजाब की धरती पर आकर यह बयान दोहराएं। स. हरभजन सिंह ईटीओ ने भी उसे देशद्रोही करार देते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि इस देशद्रोही व कायर व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए तथा उसे भारत वापस लाकर जेल में डाला जाए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पन्नू जैसे देश विरोधी लोग ऐसे बयानों के माध्यम से पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका आम आदमी पार्टी का पूरा नेतृत्व और पंजाब के लोग 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन दलितों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने, शिक्षा और संविधान प्रदत्त अधिकारों के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सभी धर्मों और जातियों के लोगों को वोट देने के अधिकार सहित मौलिक अधिकार दिए गए हैं। यही कारण है कि पूरा देश उन्हें अपना आदर्श मानता है। उन्होंने कहा कि इस देश विरोधी बयानबाजी से पंजाब की धरती पर कभी भी नफरत के बीज नहीं बोए जा सकते। उन्होंने कहा कि वह हमेशा कुछ अवसरों पर इस तरह के बयान देकर हमारे देश और पंजाब के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे धर्मों ने हमें सदैव सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना करना सिखाया है तथा सभी लोगों को समानता का अधिकार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

Punjab Intensifies Its Battle Against Drug Abuse Under ‘Yudh Nashian De Virudh’ Mission

In a decisive escalation of its war on drug abuse, the Punjab government has fortified its campaign under...

Punjab’s GST Revenues Surge by Nearly 45% in June — A Fiscal Breakthrough

Punjab’s coffers witnessed an astonishing spike in Goods and Services Tax (GST) collection for June 2025, promising to...

सरकार ने सूरजमुखी की खरीद की अवधि तीन दिन बढ़ाई, अब खरीद 3 जुलाई तक

किसानों के हित में लिया गया फैसला वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 47300 एम.टी. सूरजमुखी की खरीद हुई हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी की...

छोटा राज्य होने के बावजूद, प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण 47,082.89 रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम

2024-25 में 1,19,362 करोड़ रुपये की जीएसटी कलेक्शन हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जीएसटी दिवस मनाया गया है। 1 जुलाई 2017 से लागू हुए...