अमृतसर, राहुल सोनी
फ़िरोज़पुर रेलवे मण्डल ने टिकट रहित व अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जाँच की जा रही है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा जून महीने के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान 37,138 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए। उनसे जुर्माने के तौर पर 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व वसूल किया गया। मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए की कवायद में 322 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़ा गया और उन से 55 हजार से अधिक रूपये वसूल किये गए। मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने रेलयात्रियों से अपील की है कि वह हमेशा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। उन्होंने बताया कि रेलवे ने हाल ही में सुपर ऐप “रेलवन” लांच किया है, जिसके माध्यम से यात्रियों को सभी सुविधाएँ एक ही स्थान पर मिलेंगी। सैनी ने कहा इस ऐप के माध्यम से रेलयात्री आरक्षित व अनारक्षित टिकट, प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन की लाइव जानकारी, पीएनआर स्टेटस, खानपान का आर्डर, शिकायत और सफर के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर रेल हेल्पलाइन सेवा भी प्राप्त कर सकते है।
फिरोजपुर रेलवे मंडल ने जून में टिकट चेकिंग से 2.40 करोड़ रूपये राजस्व अर्जित किया
Date:
Share post: