हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गई है। लोकप्रिय गायक मीता बरोदा पर गुरुवार देर शाम जानलेवा हमला किया गया। बताया गया कि मीता बरोदा अपने निर्माणाधीन फार्म हाउस पर कुछ साथियों के साथ मौजूद थे, जब उन पर फायरिंग की गई। हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
घटना सोनीपत जिले के गांव बरोदा की है, जहां गायक मीता बरोदा अपने फार्म हाउस पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। तभी गांव के ही रहने वाला मंजीत नामक व्यक्ति, तीन से चार अन्य लोगों के साथ मौके पर आ धमका। मीता के अनुसार, मंजीत ने उन्हें देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। दो गोलियां चलाई गईं, लेकिन तीसरा प्रयास असफल रहा। इस बीच मीता ने साहस दिखाते हुए मंजीत को काबू में कर लिया और उससे दो पिस्तौल भी छीन लीं।
मीता बरोदा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमलावर मंजीत कांग्रेस विधायक इंदराज नरवाल का समर्थक है। 2024 विधानसभा चुनावों के दौरान मीता ने निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. कपूर नरवाल के पक्ष में गांव में कार्यक्रम किया था, जिससे मंजीत नाराज था। मीता का कहना है कि मंजीत ने उसी समय उन्हें चेतावनी दी थी कि वे कपूर नरवाल के पक्ष में न खड़े हों। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी राजनीतिक रंजिश के चलते अब उन पर हमला किया गया।
बरोदा थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने जानकारी दी कि गांव बरोदा से देर शाम फायरिंग की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL) मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया गया। गायक अमित उर्फ मीता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गांव के ही मंजीत नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस हमले ने एक बार फिर हरियाणवी कलाकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं। मीता बरोदा पर हुआ यह हमला न केवल एक कलाकार की जान पर खतरे की निशानी है, बल्कि यह दर्शाता है कि राजनीतिक द्वेष कलाकारों की स्वतंत्रता को कैसे प्रभावित कर रहा है। राज्य की कानून व्यवस्था पर भी यह गंभीर सवाल खड़े करता है।
#HaryanaNews #MeetaBarodaAttack #PoliticalViolence #ArtistSafety #BreakingNews
यह एक ऑटो वेब-जनरेटेड न्यूज़ वेब स्टोरी है।