बैठक में पहुंची 13 शिकायतों में से 3 का मौके पर किया समाधान, 10 को अगली बैठक के लिए रखा लंबित
हरियाणा के सामाजिक न्याय, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज जिला पानीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतकर्ताओं से सम्बंधित 13 शिकायतों के एजैण्डे पर सुनवाई करते हुए 3 का मौके पर ही समाधान किया और 10 षिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया।
श्री कृष्ण कुमार बेदी ने जिला कष्ट निवारण समिति बैठक के दौरान कहा कि जो कम्पनी लोगों को प्लाट देकर उनमें किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं करवा रही वे मानवता को खत्म करके लोगों को पीड़ा दे रही हैं। ऐसे लोगों और संस्थानों के प्रति कड़ा रवैया अपनाना होगा ताकि लोग परेषान ना हो। प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रशासन की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों को समय पर न्याय मिले।
श्री बेदी के समक्ष बैठक में पानीपत क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं सडक़, सुरक्षा, सफाई, पानी, बिजली की सुविधा ना मिलने की बात रखी थी। इस शिकायत को लेकर मंत्री ने मौके पर सारी परिस्थितियां जानी और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका वहीं निपटान भी किया।