चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे अद्वितीय व्यक्तित्व थे, जिन्होंने राजनीति के मायनों को ही बदलकर रख दिया। वे लंबे समय तक विपक्ष में रहे, लेकिन विपक्ष की राजनीति को उन्होंने शालीनता, मर्यादा और सकारात्मकता के साथ नई पहचान दी। जब भी सरकार जनता के हितों से भटकती थी, तब वे अपनी संयमित भाषा और तर्कपूर्ण विचारों से सरकार को सचेत करते थे। उनके व्यक्तित्व और व्यवहार ने उन्हें भारतीय राजनीति का एक ऐसा केंद्र बिंदु बनाया, जिसे आज भी पूरे सम्मान के साथ याद किया जाता है।
मुख्यमंत्री सैनी ने इस अवसर पर कांग्रेस को कटाक्ष करते हुए कहा कि आज का विपक्ष जिस स्तर पर है, वह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पढ़ें और उनके आचरण से सीख लें। जिस तरह वाजपेयी जी विपक्ष में रहते हुए भी लोकसभा में जनता की आवाज बनते थे और गंभीरता व शालीनता के साथ सरकार के खिलाफ पक्ष रखते थे, वैसा व्यवहार आज की राजनीति में बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैयेंदर सिंह छिल्लर, विभाग की अतिरिक्त निदेशक प्रशासन वर्षा खांगवाल और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह वेब जनित समाचार रिपोर्ट है।